• Tue. Jul 22nd, 2025

अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया के विमान का हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

Report By : ICN Network

अहमदाबाद में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। एयर इंडिया का एक पैसेंजर विमान, जो दिल्ली से अहमदाबाद आ रहा था, लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। यह घटना सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस वक्त हुई, जब विमान रनवे पर उतर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही विमान रनवे पर उतरा, उसका एक टायर अचानक फट गया। इससे विमान की गति असंतुलित हो गई और विमान रनवे पर डगमगाने लगा। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सफलतापूर्वक रोक लिया और किसी बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

विमान में सवार सभी 176 यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों, ग्राउंड स्टाफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल पर सुरक्षित पहुंचाया गया।

विमान के टायर फटने की वजह से रनवे पर मलबा फैल गया था, जिस कारण कुछ देर के लिए अन्य उड़ानों को रोकना पड़ा। रनवे की जांच के बाद उसे दोबारा उड़ानों के लिए खोला गया।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। एयर इंडिया की टेक्निकल टीम भी जांच में जुट गई है ताकि यह पता चल सके कि टायर फटने की असल वजह क्या थी – तकनीकी गड़बड़ी, अधिक दबाव या रखरखाव की कमी।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें टायर फटने या टेक्निकल फॉल्ट के कारण उड़ानों में जोखिम की स्थिति पैदा हुई। ऐसे में यह हादसा एक बार फिर से विमानन सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *