Report By : ICN Network
नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को बीते कई दिनों से भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की तीनों लिफ्टें 6 जून से बंद पड़ी हैं, जिससे खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग और गंभीर रोगियों को ऊपरी मंज़िलों तक पहुंचने में भारी मुश्किल हो रही है।
अस्पताल की तीन मंज़िला इमारत में अलग-अलग विभागों के लिए लोगों को ऊपर जाना पड़ता है। लेकिन लिफ्टें बंद होने की वजह से मरीजों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनकी हालत और बिगड़ सकती है। परिजनों को स्ट्रेचर पर लिटाकर मरीजों को हाथों से ऊपर ले जाना पड़ रहा है, जिससे आपात स्थिति में इलाज में देरी भी हो रही है।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लिफ्टों के खराब होने की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गई है और जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस लापरवाही को लेकर मरीजों और उनके परिजनों में भारी नाराज़गी है।
स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में पहले से ही सवालों के घेरे में रहने वाले इस सरकारी अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की इस तरह की कमी ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। न केवल मरीज बल्कि अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी इस स्थिति से परेशान हैं, जिन्हें दिनभर सीढ़ियां चढ़नी-उतरनी पड़ रही हैं।
लोगों की मांग है कि लिफ्टों की मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाए और भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए नियमित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।