• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा सेक्टर-11: पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने जल विभाग कार्यालय का किया घेराव

Report By : ICN Network

नोएडा: सेक्टर-11 के निवासियों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा जब इलाके में लगातार जल संकट से परेशान लोगों ने जल विभाग कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई या तो बंद है या बहुत कम दबाव में आ रही है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला। इससे नाराज होकर आज सुबह दर्जनों लोग जल विभाग के ऑफिस पहुंचे और जमकर नारेबाज़ी की।

विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं, जिन्होंने कहा कि घर के सारे कामकाज ठप हो गए हैं। “बच्चों को स्कूल भेजने से लेकर खाना बनाने तक सब कुछ मुश्किल हो गया है,” एक स्थानीय महिला ने बताया।

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की और जल्द ही सप्लाई बहाल करने का भरोसा दिया। विभाग की ओर से कहा गया कि तकनीकी कारणों से कुछ हिस्सों में समस्या आई है, जिसे ठीक किया जा रहा है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)