• Tue. Jul 1st, 2025

EoL वाहनों पर कार्रवाई तेज, दिल्ली में दो बाइक जब्त कर स्क्रैप यार्ड को सौंपी जाएंगी

Report By : ICN Network

राजधानी दिल्ली में आज से उम्र पार कर चुके वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। इस अभियान के तहत पुलिस ने दो पुरानी मोटरसाइकिलों को जब्त कर स्क्रैप यार्ड भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नियमों के अनुसार, 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों को न तो सड़कों पर चलने की अनुमति है और न ही इन्हें ईंधन मिलेगा।

अगर ऐसे वाहन नियमों के उल्लंघन करते पाए गए, तो उनके मालिकों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा। सरकार का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और सड़कों से पुराने वाहनों को हटाना है।

राजधानी दिल्ली में End-of-Life Vehicles (EoL) के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज एक पेट्रोल पंप से दो पुराने वाहनों को जब्त किया है. इस अभियान के तहत पुलिस दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को जब्त कर रही है.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने जानकारी दी कि जांच अभियान के दौरान दो मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों के तहत इन वाहनों को अधिकृत स्क्रैपर को सौंपा जाएगा, जिसके बाद वाहन मालिकों को स्क्रैप मूल्य नियमानुसार प्रदान किया जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *