• Sun. Jul 27th, 2025

नोएडा में फर्जी डिग्री गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, बड़ी संख्या में नकली दस्तावेज बरामद

Report By : ICN Network

नोएडा पुलिस ने फेज वन क्षेत्र में एक किराए के मकान पर छापेमारी कर फर्जी मार्कशीट और डिग्री तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने सेक्टर-15 स्थित एक घर पर छापा मारा, जहां बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे। मौके से 60 से ज्यादा फर्जी मार्कशीट, दो लग्जरी कारें, एक स्कूटी, प्रिंटर, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपित लंबे समय से यह गोरखधंधा चला रहे थे। वे विभिन्न राज्यों के बोर्ड और विश्वविद्यालयों के नाम पर नकली मार्कशीट और डिग्री तैयार कर छात्रों को बेचते थे।

गिरोह का सरगना तकनीकी रूप से माहिर है और उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर यह नेटवर्क खड़ा किया था। पुलिस को संदेह है कि इस रैकेट के तार अन्य शहरों तक भी फैले हुए हैं।

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। आने वाले दिनों में पुलिस इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देगी। इस कार्रवाई के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *