Report By : ICN Network
अयोध्या में नागा साधुओं ने प्रसाद में मिलावट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को उन्होंने अचानक कई प्रसाद की दुकानों पर छापेमारी की और दुकानदारों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर प्रसाद में मिलावट पाई गई, तो बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई के दौरान साधुओं ने दुकानों की जांच की और दुकानदारों से साफ-सफाई को लेकर सवाल किए। उन्होंने दुकानदारों को चेताया कि श्रद्धालुओं को दिया जाने वाला प्रसाद शुद्ध और सात्विक होना चाहिए।
नागा साधुओं ने कहा कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं और प्रसाद में मिलावट धर्म का अपमान है। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अब से कोई भी लापरवाही नहीं चलेगी और यदि कोई दोषी पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है, जबकि श्रद्धालुओं ने साधुओं की इस पहल का समर्थन किया है। नागा साधुओं ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।