• Sun. Jul 27th, 2025

महाराष्ट्र: मराठी नहीं बोलने पर दुकानदार से बदसलूकी, MNS कार्यकर्ताओं की दबंगई का वीडियो वायरल

Report By : ICN Network

महाराष्ट्र के मीरा भायंदर इलाके से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) कार्यकर्ताओं की दबंगई का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ MNS कार्यकर्ता एक दुकानदार को मराठी न बोलने पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। घटना मीरा रोड स्थित काशीमीरा क्षेत्र की बताई जा रही है।

पीड़ित दुकानदार बाबुलाल खिमजी चौधरी (48) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, सुबह करीब 10:30 बजे कुछ लोग दुकान पर पानी की बोतल लेने पहुंचे थे। सभी ने MNS के चिन्ह वाले कपड़े पहने थे। जब दुकानदार ने मराठी में संवाद नहीं किया, तो उन्होंने पहले बहस की और फिर थप्पड़ों की बारिश कर दी।

दुकानदार का कहना है कि उसने स्पष्ट किया कि दुकान के कर्मचारी ज्यादातर दूसरे राज्यों से हैं और सभी को मराठी नहीं आती। इसके बावजूद आरोपियों ने उससे जबरन मराठी में बात करने को कहा और वीडियो बनाते हुए मारपीट की।

इस घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों में नाराजगी फैल गई है। वहीं, MNS की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि कार्यकर्ता सिर्फ पानी लेने गए थे, लेकिन दुकानदार का रवैया घमंडी था, और उसने यह कहकर बहस की कि महाराष्ट्र में हर भाषा बोली जाती है। इसी बात को लेकर टकराव हुआ।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *