Report By : ICN Network
नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतों में पिछले एक दशक में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो फ्लैट आज से 10 साल पहले मात्र 50 लाख रुपये में खरीदा जा सकता था, उसकी मौजूदा कीमत अब एक करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह इजाफा नोएडा की बुनियादी सुविधाओं, तेजी से हो रहे विकास, और मेट्रो कनेक्टिविटी जैसी प्रमुख परियोजनाओं के कारण हुआ है। साथ ही, दिल्ली से सटे इस क्षेत्र में निवेशकों और खरीदारों की लगातार बढ़ती मांग ने भी रियल एस्टेट बाजार को मजबूती दी है।
पिछले कुछ वर्षों में यहां की रियल एस्टेट वैल्यू में लगातार ग्रोथ दर्ज की गई है, जिससे यह इलाका घर खरीदने वालों और निवेशकों दोनों के लिए पसंदीदा बना हुआ है।