Report By : ICN Network
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए जो इंटरचेंज बनाया जा रहा है, उसे देश का सबसे खूबसूरत इंटरचेंज बनाने की योजना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इसे बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर जैसी हरियाली और फूलों से सजी सड़कों के लुक में तैयार करेगा।
8 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस परियोजना की शुरुआत अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाकर करेंगे। इसके बाद चार लूप और आठ ट्रेंगल वाले इस इंटरचेंज को पौधों, घास, झीलों, चबूतरों, पार्कों और पगडंडियों से सजाने का काम शुरू किया जाएगा। व्यावसायिक उड़ानों के शुरू होने से पहले इस इंटरचेंज को पूरी तरह कार्यात्मक कर दिया जाएगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी के लिए एनएचएआई 31 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे तैयार कर रहा है, जो एयरपोर्ट से लगभग एक किलोमीटर पहले यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इस इंटरचेंज में यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ से कनेक्शन के लिए चार लूप और आठ ट्रेंगल विकसित किए जा रहे हैं।
इस पूरे क्षेत्र में करीब 35 एकड़ जमीन पर एलईडी लाइटिंग, अत्याधुनिक फव्वारे, झीलें, गोलाकार पगडंडियां और पार्क बनाए जाएंगे। सौंदर्य बढ़ाने के लिए देशी और विदेशी प्रजातियों के फूलों वाले पौधे और घास लगाई जाएगी। एनएचएआई का कहना है कि यह देश का सबसे खूबसूरत इंटरचेंज होगा।
प्राधिकरण इस पूरे लिंक एक्सप्रेसवे को भी बेंगलुरु एयरपोर्ट जैसी हरी-भरी और फूलों से सजी सड़कों का रूप देने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 25 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
जैसे ही यात्री इस लिंक एक्सप्रेसवे या इंटरचेंज पर पहुंचेंगे, उन्हें इसकी सुंदरता का अनुभव होने लगेगा। यहां ऐसे पौधे लगाए जा रहे हैं जो सालभर हरे रहें और फूल भी दें। साथ ही, पर्यावरण के लिहाज से लाभदायक पौधों को प्राथमिकता दी जा रही है।