• Tue. Jul 22nd, 2025

Train Time Change: ट्रेन न छूट जाए! रेलवे का बड़ा बदलाव

रेलवे ने परिचालन संबंधी कारणों से कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस सहित 90 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। यह बदलाव 5 से 10 मिनट का है जो 15 सितंबर से लागू होगा। चौरीचौरा एक्सप्रेस अब गोरखपुर से 5 मिनट पहले चलेगी। यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 रेल मदद एप या वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रेलवे ने परिचालन से जुड़े कारणों समेत कानपुर अनवरगज से गोरखपुर के बीच चलने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस, कानपुर-सिकंदराबाद समेत 90 ट्रेनों का समय बदला है। यह बदलाव पांच से 10 मिनट का रहेगा। चौरीचौरा एक्सप्रेस गोरखपुर से अब पांच मिनट पहले चलेगी

 यह ट्रेन गोरखपुर से 8:20 बजे चलती थी, जो अब वहां से 8:15 बजे चलाई जाएगी। अनवरगंज से कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह बदलाव 15 सितंबर से प्रभावी होगा।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, सेंट्रल स्टेशन के रास्ते गुजरने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव परिचालन वाले स्टेशनों से हुआ है। ट्रेनों के समय में बदलाव की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139, रेल मदद एप या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का प्रयोग करके ली जा सकती है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *