• Sun. Jul 20th, 2025

Patanjali Foods में पहली बार बोनस शेयर की तैयारी, निवेशकों की निगाहें 17 जुलाई की बोर्ड मीटिंग पर टिकीं

Report By : ICN Network

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) निवेशकों को बड़ी सौगात देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। कंपनी के इतिहास में पहली बार बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में निर्णय 17 जुलाई 2025 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में लिया जाएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी सोमवार, 14 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को दी।

बोनस शेयर के प्रस्ताव की खबर सामने आते ही बाजार में कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में Patanjali Foods का स्टॉक 2.5% तक चढ़ गया और दोपहर 2:10 बजे यह ₹34.65 या 2.07% की बढ़त के साथ ₹1710 पर ट्रेड कर रहा था।

गौरतलब है कि यह वही कंपनी है जिसे पहले रुचि सोया के नाम से जाना जाता था। पतंजलि आयुर्वेद ने इसे 2019 में इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के तहत अधिग्रहित किया था। इस डील की कुल कीमत ₹4,350 करोड़ थी। इसके बाद कंपनी ने 2022 में FPO (Follow-on Public Offer) के जरिए ₹4,300 करोड़ जुटाए थे, जिसमें से अधिकांश राशि पुराने कर्ज चुकाने में प्रयोग की गई। इसके तुरंत बाद, 24 जून 2022 को कंपनी का नाम बदलकर Patanjali Foods कर दिया गया।

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने स्पष्ट किया कि बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी, और यह निर्णय शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। हालांकि, कंपनी पहले भी डिविडेंड के रूप में निवेशकों को लाभ देती रही है। नवंबर 2023 में ₹8 प्रति शेयर और मार्च 2024 में ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया था। इसके अलावा सितंबर 2023 में ₹6 और सितंबर 2022 में ₹5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी दिया गया था।

पिछले कुछ हफ्तों में Patanjali Foods के स्टॉक्स ने हल्की-फुल्की चाल दिखाई है। दो हफ्तों में शेयर में लगभग 5% की बढ़त देखी गई, जबकि एक महीने में यह लगभग स्थिर रहा है। तीन महीनों में स्टॉक में 12% की गिरावट आई है, और छह महीने में यह करीब 7% टूटा है। हालांकि, एक साल में शेयर 10% चढ़ा है, दो साल में 40% और तीन साल में 65% का रिटर्न दे चुका है। लंबी अवधि की बात करें तो दस वर्षों में यह शेयर 4553% की जबरदस्त उछाल दिखा चुका है।

बीएसई (BSE) पर Patanjali Foods का मार्केट कैप ₹61,988 करोड़ है, जो इसे देश की प्रमुख FMCG कंपनियों में से एक बनाता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *