• Wed. Jan 28th, 2026

नोएडा: 20 फ्लैटों के कनेक्शन काटे

प्राधिकरण व विद्युत निगम ने चलाया साझा अभियान, बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई।

नोएडा के सेक्टर-118 में नोएडा प्राधिकरण और विद्युत निगम ने संयुक्त अभियान चलाकर अवैध कब्जे वाले 20 मकानों के विद्युत कनेक्शन काट दिए। यह कार्रवाई उन फ्लैटों में की गई, जिन्हें प्राधिकरण ने अभी तक आवंटित नहीं किया है। कुछ लोगों ने अवैध रूप से उसपर कब्जा कर लिया था। लोग चोरी की लाइन खींचकर बिजली का उपयोग कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई।अधिशासी अभियंता प्रथम नीतिन जायसवाल ने बताया, शिकायत के आधार पर चोरी की बिजली चलाने वाले 20 मकानों की पहचान की गई। विद्युत निगम ने अब नोएडा प्राधिकरण से इन फ्लैटों की विस्तृत जानकारी और उनमें रहने वाले लोगों का विवरण मांगा है। अधिशासी अभियंता प्रथम ने कहा, बिजली चोरी और अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। नोएडा प्राधिकरण और विद्युत निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे गैरकानूनी गतिविधियों से बचें और नियमों का पालन करें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )