बोरीवली के आईटी प्रोफेशनल रोहित शेट्टी ने बताया, “मैं लाइन 7 से गुंडावली पहुंचता हूं, फिर लाइन 1 और बाद में मेट्रो 3 से BKC तक जाता हूं। ट्रेनों की संख्या बढ़ने से सफर ज्यादा तेज और भरोसेमंद हो गया है।” कॉलेज छात्रा अनन्या देसाई ने बताया, “पहले मैं एवरशाइन नगर से अंधेरी तक ऑटो में करीब 200 रुपये खर्च करती थी, अब मेट्रो से समय और पैसा दोनों की बचत हो रही है।” MMMOCL अधिकारियों के मुताबिक, यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रायल के बाद लागू किया गया है। संस्था का कहना है कि उनका उद्देश्य मेट्रो को अधिक भरोसेमंद और सुगम बनाना है।
मुंबई मेट्रो में बड़ी सुविधा: लाइन 2A और 7 पर अब हर 5 मिनट में मिलेगी ट्रेन, बढ़ीं 21 ट्रिप

बोरीवली के आईटी प्रोफेशनल रोहित शेट्टी ने बताया, “मैं लाइन 7 से गुंडावली पहुंचता हूं, फिर लाइन 1 और बाद में मेट्रो 3 से BKC तक जाता हूं। ट्रेनों की संख्या बढ़ने से सफर ज्यादा तेज और भरोसेमंद हो गया है।” कॉलेज छात्रा अनन्या देसाई ने बताया, “पहले मैं एवरशाइन नगर से अंधेरी तक ऑटो में करीब 200 रुपये खर्च करती थी, अब मेट्रो से समय और पैसा दोनों की बचत हो रही है।” MMMOCL अधिकारियों के मुताबिक, यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रायल के बाद लागू किया गया है। संस्था का कहना है कि उनका उद्देश्य मेट्रो को अधिक भरोसेमंद और सुगम बनाना है।