• Sun. Jul 20th, 2025

मुंबई मेट्रो में बड़ी सुविधा: लाइन 2A और 7 पर अब हर 5 मिनट में मिलेगी ट्रेन, बढ़ीं 21 ट्रिप

Report By : ICN Network

मुंबई: मेट्रो से सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने मेट्रो लाइन 2A और 7 पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 21 अतिरिक्त ट्रिप शुरू की हैं। अब इन रूट्स पर कुल 305 ट्रिप रोजाना संचालित होंगी।

8 जुलाई को मेट्रो में रिकॉर्ड 3.01 लाख यात्रियों ने सफर किया, जिसके बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया। MMMOCL ने इस भीड़ को देखते हुए तीन नई ट्रेनें भी बेड़े में जोड़ी हैं, जिससे अब कुल 24 ट्रेनें ऑपरेशन में हैं।

अपडेटेड टाइम टेबल के अनुसार, व्यस्त समय (पीक आवर्स) में अब यात्रियों को हर 5 मिनट 50 सेकंड में ट्रेन मिलेगी, जिससे वेस्टर्न सबअर्ब्स और अंधेरी इंटरचेंज के बीच यात्रा पहले से कहीं अधिक सहज और तेज हो गई है। हालांकि, गैर-पीक समय में ट्रेनें हर 9 मिनट 30 सेकंड पर मिलेंगी।

कंदारपाड़ा से अंधेरी तक सफर करने वाली यात्री स्नेहा पवार ने कहा, “बारिश के मौसम में सड़कों की हालत खराब हो जाती है, ऐसे में मेट्रो की बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसी से काफी राहत मिली है।”

लंबी दूरी के यात्रियों के लिए भी बेहतर अनुभव
बोरीवली के आईटी प्रोफेशनल रोहित शेट्टी ने बताया, “मैं लाइन 7 से गुंडावली पहुंचता हूं, फिर लाइन 1 और बाद में मेट्रो 3 से BKC तक जाता हूं। ट्रेनों की संख्या बढ़ने से सफर ज्यादा तेज और भरोसेमंद हो गया है।”

कॉलेज छात्रा अनन्या देसाई ने बताया, “पहले मैं एवरशाइन नगर से अंधेरी तक ऑटो में करीब 200 रुपये खर्च करती थी, अब मेट्रो से समय और पैसा दोनों की बचत हो रही है।”

MMMOCL अधिकारियों के मुताबिक, यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रायल के बाद लागू किया गया है। संस्था का कहना है कि उनका उद्देश्य मेट्रो को अधिक भरोसेमंद और सुगम बनाना है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *