Report By : ICN Network
कानपुर, मेरठ और आगरा सहित देश के करीब 150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसरों में कई बम छिपाकर रखे गए हैं और उन्हें बड़ी चालाकी से प्लांट किया गया है। साथ ही दो संदिग्ध आतंकियों के नाम भी मेल में शामिल थे, जिन्हें इस कथित साजिश से जोड़ा गया है।
इस धमकी के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस तुरंत सक्रिय हो गई और संबंधित स्कूलों के प्रबंधन से जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया।
कानपुर में केशवनगर स्थित गुमोहर पब्लिक स्कूल, किदवई नगर स्थित सेंट थॉमस इंटर कॉलेज और रेलबाजार के डॉन बास्को स्कूल को इस ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली थी। शुरू में स्कूल संचालकों ने यह मामला छुपाकर रखने की कोशिश की ताकि छात्रों के अभिभावकों में घबराहट न फैले, लेकिन जब यह साफ हो गया कि ऐसी धमकियां मेरठ, आगरा, कानपुर समेत देशभर के सैकड़ों स्कूलों को भेजी गई हैं, तो मामला सार्वजनिक हो गया।
इसके बाद एटीएस की टीमों ने संबंधित स्कूलों के प्रबंधकों से संपर्क कर विस्तृत जानकारी इकट्ठा करनी शुरू कर दी है। डीसीपी पूर्वी, सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी मिली है, वहां की सुरक्षा जांच के साथ-साथ मेल की तकनीकी पड़ताल भी की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ स्कूलों को इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं, लेकिन अब तक आरोपियों की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को प्राथमिकता दे रही हैं।