गुरुग्राम में संदिग्धों की धरपकड़ तेज होने से 10 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने की तैयारी है। डर के मारे कई संदिग्धों ने गुरुग्राम छोड़ दिया है। स्वतंत्रता दिवस तक पहचान अभियान जारी रहेगा पर होल्डिंग सेंटर खाली कर दिए गए हैं। बंगाली मार्केट के कबीर ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया वहीं ढाई सौ लोग डर से बंगाल चले गए।
बीते कई दिनों से संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के बीच पकड़े गए 10 बांग्लादेशियों को मंगलवार तक उनके देश वापस भेज दिया जाएगा। इनको डिपोर्ट करने की प्रक्रिया तीन दिनों से चल रही है। दूसरी ओर धरपकड़ के बीच कई संदिग्ध लोगों ने गुरुग्राम छोड़ दिया और कई अब भी अपना सामान समेट कर वापस जाने की तैयारी कर रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था और गृह मंत्रालाय के आदेश पर गुरुग्राम पुलिस की तरफ से संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए चलाया जा रहा अभियान जारी है। हालांकि, अब होल्डिंग सेंटरों को खाली कर दिया गया है। शहर के अलग-अलग जोन में बनाए गए चार होल्डिंग सेंटरों में अब कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं है।