जिले में बारिश के बाद जलभराव, जाम और बिजली संकट का सामना करना पड़ा। हैबतपुर सड़क धंस गई। शाहबेरी में सड़क किनारे कटान हुई। उधर ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारी खुद सड़क पर उतरे। वर्क सर्किल की टीम के साथ ही महाप्रबंधक, ओएसडी और एसीईओ ने खुद निरीक्षण किया। सीईओ एनजी रवि कुमार ने खुद इसका संज्ञान लिया था। सीईओ के आदेश के बाद एक्सपो मार्ट के पास स्थित अंडरपास, डीएफसीसी अंडरपास पर पंप लगाकर पानी निकला गया। हैबतपुर में रोड धंसने और शाहबेरी में रोड किनारे कटान की जानकारी मिलने के बाद यहां रिपेयर का काम कराया गया।