• Sat. Aug 2nd, 2025

IGNOU Admission 2025: इग्नू में एडमिशन के लिए लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ी

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय ने July Session-2025 में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब छात्र IGNOU Admission 2025 के लिए 15 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले रजिस्ट्र्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी। यहां देखें पूरी डिटेल्स।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से जुलाई सत्र-2025 में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने जुलाई सत्र-2025 के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, अब वे तय तिथि 15 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इग्नू की ओर से इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई की गई थी। आधिकारिक अधिसूचना के तहत अब छात्र इग्नू में ओडीएल या ऑनलाइन कोर्सेज के लिए 15 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। छात्र सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU Admission 2025: ऐसे करें दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशनइग्नू में जुलाई सत्र-2025 में एडमिशन लेने के लिए छात्र घर बैठे स्वयं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टेप्स बताए गए है, जिनकी मदद से आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *