• Sat. Aug 2nd, 2025

सरफराज खान की चमकी किस्मत, IND vs ENG सीरीज के दौरान मिला बड़ा मौका.

IND vs ENG: सरफराज खान की किस्मत भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चमकी। हालांकि, उन्हें इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका मिला है। सरफराज लगातार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वह भारतीय दल में थे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए।

अब दलीप ट्रॉफी में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है। सरफराज खान को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन की टीम में चुना गया है। उनके साथ मुंबई के कई अन्य स्टार खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं। इनमें यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियन और शम्स मुलानी शामिल हैं। वेस्ट जोन की कप्तानी शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी। दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त से होगा। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 4 सितंबर से शुरू होंगे, जबकि फाइनल 11 सितंबर से खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:- ग्रेटर नोएडा: इस सोसाइटी में 10 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी बिजली व्यवस्था सुचारु नहीं हो पाई है।

यह टूर्नामेंट सरफराज के लिए अपनी फॉर्म और प्रतिभा साबित करने का बड़ा मंच होगा। वह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। अब दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर वह भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की दावेदारी और मजबूत कर सकते हैं। वेस्ट जोन की मजबूत टीम के साथ सरफराज के पास ट्रॉफी जीतने का भी शानदार मौका है। क्रिकेट प्रशंसकों को इस टूर्नामेंट में सरफराज और अन्य युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *