• Sun. Aug 3rd, 2025

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद EVM में गड़बड़ी की आशंका बेबुनियाद – चुनाव आयोग ने दी सफाई

Report By: ICN Network

भारतीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को लेकर उठ रहे सवालों पर स्थिति स्पष्ट कर दी है। आयोग ने कहा कि सभी EVM जांच और सत्यापन परीक्षणों में पूरी तरह सही पाई गईं और उनमें किसी तरह की छेड़छाड़ का कोई प्रमाण नहीं मिला।

आयोग के 17 जून 2025 के निर्देशों के तहत राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकालिंगम ने 10 उम्मीदवारों की मांग पर 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता इकाइयों (BU), नियंत्रण इकाइयों (CU) और वीवीपैट (VVPAT) की जांच करवाई। इन परीक्षणों के दौरान कुल 48 बीयू, 31 सीयू और 31 वीवीपैट मशीनों का निरीक्षण किया गया।

इस प्रक्रिया में 8 उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे जबकि 2 ने भाग नहीं लिया। सभी मशीनें नैदानिक परीक्षणों में पूरी तरह सफल रहीं। वीवीपैट पर्चियों और EVM परिणामों के बीच कोई भी अंतर नहीं पाया गया।

कोपरी-पचपाखड़ी, ठाणे, खडकवासला और माजलगाँव जैसे क्षेत्रों में माइक्रोकंट्रोलर और मेमोरी की जांच के लिए विशेष डायग्नोस्टिक टेस्ट किए गए। वहीं पनवेल, अलीबाग, अरनी, येओला, चांदगढ़ और कोल्हापुर उत्तर में मॉक पोल के साथ तकनीकी परीक्षण भी किए गए।

चुनाव आयोग ने दोहराया कि EVM में छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं है और यह पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी प्रणाली है। अतः चुनाव परिणामों पर संदेह करना पूरी तरह निराधार है।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *