• Sun. Aug 3rd, 2025

रातभर पहरा देते रहे ग्रामीण

रबूपुरा-दनकौर के गांवों में एक बार फिर शुक्रवार रात ड्रोन उड़ने की अफवाह से हंगामा मचा रहा। रबूपुरा-तिरथली मार्ग पर मोहल्ला चाइना कॉलोनी, महमदपुर जादों, मकसूदपुर, भुन्ना समेत दनकौर के ईसेपुर और ग्रेटर नोएडा में बरसात गांव में भी ड्रोन दिखने से हंगामा रहा।

काॅलोनी में देर रात अफवाह फैलने से लोग घरों से निकल आए। गांवों में लोगों का हुजूम लाठी-डंडों से लैस होकर खेतों में ढूंढने निकल पड़ा। सूचना पर थानों की पुलिस ने मौके पर छानबीन की लेकिन सूचना अफवाह ही निकली। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर घर वापस भेजा। रबूपुरा तिरथली मार्ग पर स्थित चाइना कॉलोनी में पूरे दिन अफवाहों का बाजार गर्म रहा। शुक्रवार रात करीब 11 बजे ड्रोन के साथ बदमाशों के आने की भी अफवाह उड़ी तो घरों से लोग निकलकर आने लगे। दनकौर के ईसपुर गांव में रात 11 बजे ही अफवाह उड़ी कि 20 कैमरे लगे ड्रोन गांव के ऊपर उड़ रहे हैं। अफवाह फैलने से गांव में दहशत का माहौल हो गया, जिसके बाद ग्रामीण घरों की छत पर लाठी डंडे लेकर चढ़ गए। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन काफी नीचे उड़ रहे थे। ग्रामीण ओमकार भाटी का कहना है कि करीब 3 घंटे तक गांव के ऊपर ड्रोन उड़ते रहे लेकिन पुलिस ने इन तथ्यों को नकार दिया।

राहगीरों से अभद्रता व मारपीटअधिकांश गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैली हुई है। ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगाकर रातभर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि चोर कैमरे से घरों की रेकी कर रहे हैं। दूसरी ओर रात के वक्त नौकरी व अस्पताल से देर रात घर लौटते वक्त पहरा दे रहे असामाजिक तत्व ड्रोन उड़ाने के शक में राहगीरों से अभद्रता व मारपीट कर रहे हैं। दो दिन पहले एक पुलिसकर्मी से अच्छेजा गांव में घर लौटते वक्त मारपीट की गई। शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती पत्नी के पास से वापस घर लौटते वक्त एक बैंककर्मी की कार का असामाजिक तत्वों ने बाइक से घर तक पीछा किया। ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार रात के समय ड्रोन जैसी चीज उड़ने का ग्रामीण दावा कर रहे हैं, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *