नोएडा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में आयोजित जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से विधायक पंकज सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जन संवाद कार्यक्रम सेक्टर-74 के ग्रैंड अजनारा हेरिटेज, सेक्टर-76 के आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सेक्टर, सेक्टर-76 के आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट, सेक्टर-76 के सेठी मैक्स रॉयल, सेक्टर-121 के क्लियो काउंटी, सेक्टर-121 के अजनारा होम्स, सेक्टर-120 के प्रतीक लॉरेल और सेक्टर-119 के गौर ग्रैन्डयोर में संपन्न हुए। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रवासियों ने सुविधाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया। विधायक ने मौके पर मौजूद प्राधिकरण के अधिकारियों व संबंधित विभागों के कर्मचारियों को तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की बात सुनना और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास में नोएडा एक मॉडल शहर के रूप में उभर रहा है और इसका श्रेय जनता के विश्वास, सरकार की नीतियों और प्रशासन की तत्परता को जाता है। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय निवासी, प्राधिकरण के प्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए, युवा, महिलाएं एवं समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।