Sawan 2025 : सावन महीने के आखिरी सोमवार को सुबह से ही नोएडा के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सावन मास 11 जुलाई से शुरू हुआ था और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन खत्म होगा। 4 अगस्त को आखिरी सोमवार के मौके पर श्रद्धालु शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी, शहद, बेल पत्र, धतूरा और भांग चढ़ा रहे हैं। मंदिरों को फूलों और मालाओं से खूबसूरती से सजाया गया है। सुबह से ही जलाभिषेक शुरू हो गया है और कई मंदिरों में रुद्राभिषेक भी हो रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिरों में पुलिस तैनात है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि कोई अनहोनी न हो।
आखिरी सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला
सावन के चौथे सोमवार को शहर और गांव के शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों का जमावड़ा है। मंदिरों को साफ-सुथरा कर फूलों से सजाया गया है। सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। नोएडा के सेक्टर-19 में सनातन धर्म मंदिर को खास तौर पर सजाया गया है।
सेक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर, सेक्टर-100 के वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-82 के शिव मंदिर, चौड़ा गांव के दुर्गा मंदिर, सेक्टर-12 के नर्मदेश्वर मंदिर और सर्फाबाद के प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं मांगीं। मंदिरों के बाहर पूजा सामग्री की दुकानें लगाई गई हैं ताकि भक्तों को परेशानी न हो। मंदिर परिसर और बाहर पुलिस तैनात है, जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। सनातन धर्म मंदिर में सीसीटीवी से निगरानी हो रही है, जबकि सेक्टर-20 मंदिर में लाइन लगवाकर भक्तों को अंदर जाने दिया जा रहा है।