Aligarh: मंगलायतन विश्वविद्यालय में पुस्तक विमोचन, 'रेगुलेटरी अफेयर्स' पुस्तक ने जोड़ा नया आयाम.Aligarh: मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय ने शैक्षणिक क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। सोमवार को विश्वविद्यालय में ‘रेगुलेटरी अफेयर्स: ड्रग डेवलपमेंट और अप्रूवल के लिए एक समग्र मार्गदर्शिका’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक को प्रियांशी गोयल, धर्मेश कुमार और यादवेंद्र सिंह ठेनुआ ने संयुक्त रूप से लिखा है, और इसे वॉलनट पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है।
पुस्तक का विमोचन समारोह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा और प्रिंसिपल फार्मेसी प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने लेखकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेखकों ने बताया कि यह पुस्तक दवा विकास और अनुमोदन प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विनियामक पहलुओं को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करती है। यह पुस्तक फार्मेसी के छात्रों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी।
विमोचन समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यह पुस्तक फार्मेसी के क्षेत्र में न केवल शैक्षणिक बल्कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण योगदान देगी।