• Fri. Aug 8th, 2025

WTC 2025-27: भारत कब और किससे खेलेगा अगला टेस्ट मैच? जानिए 2027 तक का पूरा शेड्यूल

भारत का अगला टेस्ट मैच कब और किससे?भारत का अगला टेस्ट मैच कब और किससे?
WTC 2025-27: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करने के बाद भारतीय टेस्ट टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के अगले पड़ाव के लिए तैयार है. इस सीरीज से भारत ने कुल 60 में से 28 अंक हासिल किए और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है, अब भारतीय क्रिकेट फैन्स के मन में सवाल है कि भारत का अगला टेस्ट मैच किससे होगा और WTC 2025-27 में किन-किन टीमों से भिड़ंत होगी?

भारत का अगला टेस्ट मैच कब और किससे?

टीम इंडिया अपना अगला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. दो मैचों की यह घरेलू सीरीज 2 अक्टूबर 2025 से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. रोस्टन चेज की कप्तानी वाली विंडीज टीम भारत में चुनौती पेश करेगी.

नवंबर में दक्षिण अफ्रीका से टक्कर

WTC 2025 चैंपियन के तीसरी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका भारत दौरे पर नवंबर 2025 में आएगी. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और दूसरा 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

2026 में दो विदेशी दौरों पर जाएगी भारत

जुलाई 2026: भारत श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. पिछली बार 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 2-0 से हराया था.

नवंबर 2026: न्यूजीलैंड दौरे पर भारत नवंबर में दो टेस्ट मैच खेलेगा. पिछली घरेलू सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर भी दो टेस्ट गंवाए थे.

2027 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

WTC चक्र के अंत में, भारत 2027 की पहली तिमाही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा. पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 2023 में भारत ने घरेलू सीरीज 2-1 से जीती थी.

WTC 2025-27 में भारत की कुल टेस्ट सीरीज

  1. भारत बनाम इंग्लैंड – पूरी हो चुकी (2-2 ड्रॉ)
  2. भारत बनाम वेस्टइंडीज – अक्टूबर 2025 (भारत में)
  3. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – नवंबर 2025 (भारत में)
  4. भारत बनाम श्रीलंका – जुलाई 2026 (श्रीलंका में)
  5. भारत बनाम न्यूजीलैंड – नवंबर 2026 (न्यूजीलैंड में)
  6. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – फरवरी-मार्च 2027 (भारत में)

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *