• Thu. Aug 7th, 2025

अलीगढ़: Mangalayatan University में इमोशनल इंटेलिजेंस पर वेबिनार आयोजित

मंगलायतन विश्वविद्यालय में वेबिनार का हुआ आयोजनमंगलायतन विश्वविद्यालय में वेबिनार का हुआ आयोजन
अलीगढ़: Mangalayatan University के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स (आईबीएमसी) ने ‘इमोशनल इंटेलिजेंस: द क्वायट सुपर पावर ऑफ हाई-परफॉर्मिंग सेल्स लीडर्स’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध लेखक, बिजनेस कोच, सेल्स ट्रेनर और कस्टमर रिलेशनशिप विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार शर्मा (एडवोकेट) ने हिस्सा लिया।

डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में इमोशनल इंटेलिजेंस को सेल्स लीडर्स के लिए एक ऐसी अदृश्य शक्ति बताया, जो उन्हें उच्च प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी बाजार में केवल उत्पाद ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि ग्राहकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव और उनकी समझ ही एक लीडर को विशिष्ट बनाती है।

वेबिनार में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजक डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने उम्मीद जताई कि इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी। सह-संयोजक प्रो. अनुराग शाक्य, समन्वयक डॉ. शालू अग्रवाल और डॉ. दीपिका बांदिल ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

वेबिनार के अंत में प्रतिभागियों ने अपने सवालों के जरिए सक्रिय संवाद किया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. सिद्धार्थ जैन, डॉ. नियति शर्मा, डॉ. उन्नति जादौन, डॉ. अरसलान, डॉ. सुजीत महापात्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *