डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ क्रूरताNoida News: सेक्टर-137 की पारस टियरा सोसायटी में स्थित एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि डे-केयर की मेड ने बच्ची को थप्पड़ मारे, उसे जमीन पर पटका, प्लास्टिक बेल्ट से पीटा और उसकी जांघों पर दांतों से काटा। बच्ची के माता-पिता ने घर लौटने पर उसकी जांघों पर गोलाकार निशान देखे, जिन्हें डॉक्टरी जांच में ‘बाइट मार्क’ यानी काटने के निशान के रूप में पुष्टि की गई।
घटना की गंभीरता तब और स्पष्ट हुई, जब डे-केयर के सीसीटीवी फुटेज में मेड द्वारा बच्ची को बेरहमी से पीटने और जमीन पर पटकने की पूरी वारदात कैद पाई गई। फुटेज में बच्ची जोर-जोर से रोती दिख रही है, जबकि डे-केयर प्रमुख, जो उस समय मौजूद थी, ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। बच्ची के परिवार ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में सवाल उठाए, तो मेड और डे-केयर प्रमुख ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें धमकाया।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया गया है, और डे-केयर प्रमुख के खिलाफ भी जांच जारी है। यह घटना अभिभावकों के लिए गहरी चिंता का कारण बन गई है और डे-केयर सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे संस्थानों की कड़ाई से निगरानी करे ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।