नोएडा। दिव्यांग बच्चों ने मिलकर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बच्चों ने कृष्ण और राधा बनकर कई तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा न
सेक्टर-70 में फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अग्निशमन अधिकारी योगेंद्र चौरसिया और कवित्री शशि पांडे मौजूद रहीं इस दौरान फाउंडेशन के निर्देशक डॉ. महीपाल सिंह और डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव प्रशासन प्रमुख कृष्णा यादव,केंद्र प्रबंधक सुरभि जैन ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे बच्चों ने सुदामा चरित समेत कई नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किये साथ ही झूला आदि का भी लुफ्त उठाया।