Meta AI Chatbot Controversy मेटा का एआई चैटबॉट विवादों में है। कंपनी की 200 पेज की पॉलिसी के अनुसार यह झूठी जानकारी बना सकता है और बच्चों से रोमांटिक चैट कर सकता है। अमेरिकी सांसद जोश हॉली ने जांच के आदेश दिए हैं। उनोने पूछा की क्या मेटा का एआई टूल आपराधिक गतिविधियों में शामिल है? नील यंग ने फेसबुक छोड़ दिया है।
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का जमाना है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, कई लोग एआई चैटबोट को अपना दोस्त बना चुके हैं। हर छोटी-बड़े प्रश्न का उत्तर लोग एआई से मांगते हैं और एआई (Meta AI Chatbot Controversy) भी झटपट सभी सवालों के जवाब दे देता है।
मगर, यह कौन तय करेगा कि वो जवाब सही हैं या नहीं? कहीं एआई आपको गुमराह तो नहीं कर रहा है? ऐसे ही एक मामले को लेकर मेटा का एआई चैटबॉट विवादों में घिर गया है।
मार्क जुकरबर्ग की बढ़ी मुश्किल?
दरअसल मेटा ने हाल ही 200 पेज की पॉलिसी जारी की थी, जिसमें कंपनी ने स्पष्ट किया कि मेटा का एआई न सिर्फ झूठी जानकारी बना सकता है बल्कि बच्चों से रोमांटिक चैट करने में भी माहिर है। इसे लेकर अब अमेरिका के कई सांसदों ने मेटा कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
अमेरिकी सांसद ने पूछे सवाल
अमेरिकी सांसद जोश हॉली ने मेटा के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। जोशी ने अपने पत्र में पूछा, क्या मेटा का एआई टूल बच्चों से संवेदनशील बातें, धोखाधड़ी समेत आपराधिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
नील यंग ने छोड़ा फेसबुक
मेटा एआई चैटबॉट पर मेडिकल से जुड़ी झूठी जानकारी देने और नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। अमेरिकी सांसद मार्शा ब्लैकबर्न ने भी मेटा के खिलाफ इस जांच का समर्थन किया है। फेमस सिंगर नील यंग ने मेटा की इस पॉलिसी का विरोध करते हुए फेसबुक छोड़ दिया है।