Report By: ICN Network
भारत के शिक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सोमवार को मुंबई में देश का पहला निजी गणित अनुसंधान संस्थान शुरू हो गया। लोढ़ा फाउंडेशन ने इसे लोढ़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज़ (LMSI) नाम दिया है।
उद्घाटन अवसर पर लोढ़ा डेवलपर्स के सीईओ और एमडी अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि इस संस्थान का नेतृत्व प्रतिष्ठित गणितज्ञ डॉ. वी. कुमार मूर्ति करेंगे। इसके साथ ही दुनियाभर के प्रमुख गणितज्ञ और शोधकर्ता इससे जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में बताया गया कि फील्ड्स मेडल विजेता और विश्वविख्यात गणितज्ञ डॉ. मंजुल भार्गव इस संस्थान के सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। डॉ. कुमार मूर्ति ने कहा कि LMSI गणितीय अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतिभाओं को एकजुट करेगा और भारतीय गणित जगत में इसे एक गेम-चेंजर साबित करेगा।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान भारतीय गणित की समृद्ध परंपरा और आर्यभट्ट की विरासत को आगे बढ़ाने वाला कदम है।