Report By: ICN Network
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। टूनरी गदेरा में आए सैलाब से थराली तहसील परिसर, बाजार, कोटदीप समेत कई जगहों पर मलबा घुस गया। घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि कुछ वाहन मलबे में दब गए। इस दौरान एक युवती और एक बुजुर्ग के लापता होने की खबर है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की टीमें राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्रशासन के मुताबिक, थराली के चेपड़ और सागवाड़ा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। तीन से अधिक दुकानें बह गईं और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। थराली-सागवाड़ा और थराली-ग्वालदम मार्ग भी मलबे से अवरुद्ध हो गए हैं।
राड़ीबगड़ इलाके में बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया, जिससे एसडीएम आवास मलबे से दब गया। हालांकि, एसडीएम और अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति और एक 20 वर्षीय युवती मलबे में दबे होने की आशंका है।
हालात को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है। जिला प्रशासन ने कहा है कि राहत कार्य लगातार जारी हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।