नामी रेस्तरां के बाहर बैठे दिखे हनी सिंह
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हनी सिंह अपनी गाड़ी से सेक्टर-63 होते हुए गुजर रहे थे. तभी सड़क किनारे बैठे कुछ मासूम बच्चों को देखकर उनका दिल पसीज गया. उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और पास ही के एक नामी रेस्तरां से स्नैक्स मंगवाए. इसके बाद खुद वहीं सड़क किनारे रेस्तरां के बाहर बैठकर बच्चों के साथ उन्हें खिलाने लगे. ये नज़ारा देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि बॉलीवुड का पॉपुलर रैपर इतनी सादगी से बच्चों के बीच बैठकर खाना खिला रहा है.नोएडा में भी हनी सिंह का फ्लैट
सोशल मीडिया पर ये अनोखी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस लगातार इस पहल की तारीफ कर रहे हैं. हनी सिंह ने अपने इंस्टा आईडी पर ये तस्वीरें शेयर किया जिसपर यूजर अपने अपने अंदाज में तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि हनी सिंह का नोएडा सेक्टर-93बी स्थित ओमेक्स लिंकन टावर में फ्लैट है. इसके अलावा उनका दिल्ली में भी एक घर है, जहां वे कभी-कभार आते-जाते रहते हैं. लेकिन इस तरह अचानक सड़क पर गाड़ी रोककर गरीब बच्चों के साथ बैठना और उन्हें रिफ्रेशमेंट कराना फैंस के लिए किसी अचंभे से कम नहीं था.अनोखी पहल की फैंस कर रहे है जमकर तारीफ
हनी सिंह ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं और लाखों युवाओं के दिलों पर राज किया है। लेकिन उनका यह कदम इस बात का सबूत है कि शोहरत और ग्लैमर के बीच भी इंसानियत जिंदा रहती है.फिलहाल, उनकी यह अनोखी पहल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और फैंस इसे एक प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं.