बरसात में वायरल-डेंगू का प्रकोप
बरसात का मौसम शुरू होते ही वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया ने जिले में कहर मचाना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल समेत प्राइवेट क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी मरीजों से भरी पड़ी है। हालत यह है कि हर दूसरा-तीसरा शख्स सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास पहुंच रहा है।
जिला गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी से अब तक कुल 6270 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 67 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं मलेरिया के 56 मरीजों की पुष्टि हुई है। लगातार बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
जिला मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) ने लोगों से अपील की है कि सावधानी ही बचाव है। घर के आसपास पानी जमा न होने दें और गंदगी बिल्कुल न रखें। मच्छरों के काटने से बचने के लिए रात में फुल स्लीव कपड़े पहनकर सोएं और मच्छरदानी का प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि शुरुआती लक्षणों को हल्के में न लें।
डेंगू के शुरुआती लक्षणों में सिरदर्द, हल्का बुखार, त्वचा पर लाल चकत्ते और एलर्जी जैसे संकेत शामिल हैं। यदि ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), अस्पताल या अपने पारिवारिक चिकित्सक से संपर्क कर जांच कराएं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि समय रहते सावधानी बरती जाए तो डेंगू और मलेरिया से बचाव संभव है। लेकिन लापरवाही बरती गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है। बरसात के इस मौसम में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।