Report By: ICN Network
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 2425 नई मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने विपक्षी दलों पर बिना नाम लिए तीखा प्रहार भी किया।
इसी बीच, योगी सरकार के निर्देशानुसार 1 से 30 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति (DRSC) के सहयोग से यह अभियान लागू होगा। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल न देने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।