• Sat. Aug 30th, 2025

नोएडा: 6 आईटी और आईटी इंस्टीट्यूट प्लॉट की योजना लाएगा।

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-164 में 6 आईटी और आईटी इंस्टीट्यूट प्लॉट की योजना लाएगा। इसके लिए प्राधिकरण को यहां पर जमीन मिल गई है और प्लॉट भी चिन्हित हो गए हैं।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे किनारे प्राधिकरण सेक्टर-161, 162, 163, 164, 165, 166 विकसित कर रहा है। लेकिन इन सेक्टरों को विकसित करने को जमीन ले पाना नोएडा प्राधिकरण के लिए चुनौती बना हुआ है। सेक्टर-164 में प्राधिकरण ने कुछ हिस्से में जमीन पर कब्जा लिया है।

प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि सेक्टर-164 में 6 आईटी और आईटी इंस्टीट्यूट के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। ये योजना अगले महीने प्राधिकरण लांच करेगा

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *