नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान शुरू
सड़क सुरक्षा को लेकर आज से गौतम बुध नगर में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान शुरू हो गया है। इसके तहत अब पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट आए किसी भी व्यक्ति को ईंधन नहीं मिलेगा। इसके अलवा कार्यालय में बिना हेलमेट आने वाले व्यक्तियो एंट्री नही दी जाएगी. यह अभियान एक सितम्बर से 30 सितंबर तक चलेगा। अभियान को सभी जिलों में जिलाधिकारी के नेतृत्व और जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) के समन्वय से लागू किया गया है।
नोएडा के एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने बताया कि इसके लिए परिवहन विभाग की पांच प्रवर्तन टीमें, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग इसके साथ साथ जनपद के अन्य सभी विभाग इसमें योगदान करेंगे। वहीं पेट्रोल पंप स्तर पर खाद्य एवं रसद विभाग जिम्मेदारी संभालेगा और सूचना विभाग आमजन को जागरूक करेगा। सभी पेट्रोल पंपों को यह निर्देशित किया गया है कि उनके यहाँ जो भी दोपहिया चालक जाते हैं, अगर वह हेलमेट नहीं लगाते हैं तो उनको फ्युयल ना दिया जाए। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग किया जाएगा। निगरानी के लिए और परिवर्तन कार्रवाई की जाएगी। इसके अलवा कार्यालय में बिना हेलमेट आने वाले व्यक्तियो एंट्री नही दी जाएगी.
परिवहन विभाग ने साफ किया है कि इस अभियान का उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि प्रदेश के समस्त दोपहिया चालकों को इसके लिए जागरूक किया जाए कि वो वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। इससे उनकी जान बचाने में हमारा और राज्य सरकार का योगदान रहेगा.