नोएडा: शनिवार को उद्योग विहार सेक्टर-82 में गणेशोत्सव का समापन भव्य प्रतिमा विसर्जन यात्रा के साथ हुआ। हजारों की संख्या में सोसाइटी निवासियों, श्रद्धालुओं और समाजसेवियों की सहभागिता ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
पूरे उद्योग विहार में ढोल-नगाड़ों, भक्ति गीतों और “गणपति बप्पा मोरया” के गगनभेदी नारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। पूजन-अर्चन के पश्चात गणेश प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया, जिसमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। पूरा उद्योग विहार एक परिवार बनकर “अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों से गूंजता रहा।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इतनी विशाल भीड़ के बावजूद आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ। यह आयोजन उद्योग विहार के इतिहास का सबसे बड़ा और भव्य गणेशोत्सव सिद्ध हुआ, जिसने आस्था, भक्ति और सामाजिक एकता का अद्भुत संदेश दिया।
जनसेवा ग्रुप के सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने एकजुट होकर इस आयोजन को सफल बनाया। विशेष रूप से महेंद्र कुमार, सुधाकर तिवारी, रंजन भाई, सुरेंद्र भाई, नीरज भाई और विपिन गिरी सहित उन सभी भाइयों का उल्लेखनीय योगदान रहा, जिन्होंने पहल कर इस आयोजन को पूरे उद्योग विहार का उत्सव बना दिया।
अंत में सभी निवासियों को धन्यवाद देते हुए rwa अध्यक्ष मयंक चौहान ने कहा कि इस आयोजन ने सोसाइटी की रौनक फिर से लौटा दी है और आगे भी उद्योग विहार परिवार एकजुट होकर सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेता रहेगा।