• Fri. Sep 19th, 2025

गुरुग्राम में दहशत की रात, सेक्टर-45 में बिल्डर के ऑफिस पर 30 गोलियों की तड़तड़ाहट, दीपक नांदल का खुला ऐलान

Gurugram Builder Office FiringGurugram Builder Office Firing
Gurugram Firing News: गुरुग्राम के सेक्टर-45 में गुरुवार (18 सितंबर) की रात उस वक्त सन्नाटा टूट गया, जब नकाबपोश हमलावरों ने एमएनआर बिल्डर के ऑफिस को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। रात करीब साढ़े नौ बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डुबो दिया। चार से पांच हथियारबंद बदमाश दीवार फांदकर ऑफिस में घुसे और अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। गनीमत रही कि ऑफिस में मौजूद कर्मचारी इस हमले में चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच निकले।

दीपक नांदल का खूंखार दावा
इस गोलीबारी की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर स्वीकारी। अपनी वायरल पोस्ट में नांदल ने साफ कहा कि यह हमला उसके इशारे पर हुआ। उसने दावा किया कि यह फायरिंग पैसे के लेन-देन को लेकर की गई। नांदल का आरोप है कि रोहित रहेजा के रिश्तेदार नितिन तलवार ने 2019 से उसका पैसा दबा रखा है और अब वह अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड फरार हो गया।

सोशल मीडिया पर खुली धमकी
दीपक नांदल ने न सिर्फ इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूली, बल्कि सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी भी दी। उसने लिखा कि जो भी उसके पैसे दबाए बैठा है, वह जल्द से जल्द हिसाब चुकता कर ले, वरना अंजाम भयानक होगा। इस धमकी भरे संदेश के वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आ गई है।

पुलिस की जांच और मौके का मंजर
पुलिस ने अभी तक किसी गैंग की संलिप्तता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी गई है। क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाने की टीमें मौके पर पहुंचीं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर रही हैं। हमलावरों ने करीब 30 राउंड गोलियां चलाईं, जिनके निशान ऑफिस की दीवारों और शीशों पर साफ देखे जा सकते हैं। सौभाग्य से इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *