गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल के जज्बात बयां करते हुए लिखा, “शाहरुख, तुम्हारा यह सफर कमाल का रहा है। नेशनल अवॉर्ड के लिए ढेर सारी बधाई! यह तुम्हारी सालों की मेहनत, जुनून और लगन का फल है। अब मैं इस चमचमाते अवॉर्ड के लिए घर में एक खास कोना सजाने की सोच रही हूं।” सुहाना की प्यारी बधाई: ‘ये सिल्वर गोल्ड से कम नहीं’
शाहरुख की बेटी सुहाना ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए एक प्यार भरा संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “पापा, आप हमेशा कहते थे कि सिल्वर मेडल नहीं जीतते, सिर्फ गोल्डन मेडल हारते हैं। लेकिन ये सिल्वर अवॉर्ड तो गोल्ड जितना कीमती है। नेशनल अवॉर्ड पाकर दिल खुशी से झूम उठा। बधाई हो पापा, हम सब आपसे बेइंतहा प्यार करते हैं।” सुहाना ने इस पोस्ट में भाई आर्यन खान को भी टैग किया।

गौरी की पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों ने भी शाहरुख को बधाई दी। जोया अख्तर, मोना सिंह, संगीता बिजलानी, नम्रता शिरोडकर और भावना पांडे जैसे सितारों ने किंग खान की तारीफ की। वहीं, सुहाना की पोस्ट पर फैंस ने हार्ट इमोजी के साथ शाहरुख को बधाईयों का तांता लगा दिया। किंग खान की इस उपलब्धि ने हर किसी का दिल जीत लिया।