अलोना पंप कैनाल परियोजना का पुनरुद्धारBanda News: बांदा जिले की पैलानी तहसील के निवाईच गांव में स्थित सिद्ध पीठ कालेश्वर मंदिर में आयोजित एक भव्य समारोह में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने अलोना राजबाहा पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का विधिवत लोकार्पण किया। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में 270.63 लाख रुपये की लागत से बने 10 से 30 किलोमीटर तक फैले अलोना राजबाहा को किसानों के हित में समर्पित किया गया।
समारोह की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चना से हुई, जहां मंत्री ने परियोजना को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से शुरू किया। सिंचाई विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद पांडेय और अन्य अधिकारियों ने राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इसी क्रम में मंदिर के महंत गोविंद दास ब्रह्मचारी सहित अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
किसानों के लिए बड़ी सौगात: 2000 हेक्टेयर भूमि पर बूंद-बूंद पानी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किसान हितैषी दृष्टिकोण का जीता-जागता प्रमाण है। उन्होंने बताया कि किसानों की मांग पर सीएम से मिलकर इस पुनरुद्धार की बात रखी गई, जिस पर तुरंत 270.63 लाख रुपये की स्वीकृति मिली। अब 15 अक्टूबर से अलोना राजबाहा के माध्यम से 2000 हेक्टेयर कृषि भूमि को निशुल्क सिंचाई सुविधा मिलने लगेगी।
मंत्री ने आगे अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बैराज से भविष्य में किसानों को और अधिक पानी उपलब्ध होगा। इसी तरह भौरा डांडा हमीरपुर से रामपुर तक 16 किलोमीटर लंबी नहर 117 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र बनेगी। जौहरपुर परियोजना के जरिए 25 वर्षों से बंद पड़ी नहर का सर्वे पूरा कर जल्द ही पानी पहुंचाया जाएगा। कुल मिलाकर 57 वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी इस नहर का पुनरुद्धार अब किसानों की उम्मीदों को नई उड़ान देगा।”
इन गांवों को होगा सीधा लाभ
इस परियोजना से अलोना, खप्टिहाकला, पिपरहरी, निवाईच, पलरा, लुकतरा समेत करीब एक दर्जन गांवों की 2000 हेक्टेयर कृषि भूमि को फायदा पहुंचेगा। निशुल्क पानी की उपलब्धता से स्थानीय किसानों की फसलें हरी-भरी रहेंगी और उनकी आय में इजाफा होगा।
कार्यक्रम के दौरान एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, “अलोना पंप कैनाल के पुनरुद्धार से अब किसानों के खेतों तक पानी की हर बूंद पहुंचेगी, जो उनकी मेहनत को और फलदायी बनाएगी।”
रिपोर्टर: अनवर रजा, बांदा