Asia Cup Trophy ControversyAsia Cup Trophy Controversy: क्यों नहीं लिया भारत ने ट्रॉफी? सामने आई चौंकाने वाली वजहएशिया कप 2025 में भारत की शानदार जीत के बाद एक नया बवाल खड़ा हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया, और अब बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने कहा कि वह नवंबर में होने वाली आईसीसी की बैठक में नकवी के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराएगा। दरअसल, नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी देने से मना कर दिया, जब भारत ने उनसे इसे लेने से इनकार किया था।
बीसीसीआई का तीखा जवाब: “देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले से नहीं लेंगे ट्रॉफी”
बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने भारत के इस फैसले का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा, “हम उस शख्स से ट्रॉफी नहीं ले सकते, जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा हो।” सैकिया ने मोहसिन नकवी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह न केवल एसीसी प्रमुख हैं, बल्कि पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन ट्रॉफी लेने का मसला तब गर्माया, जब भारत ने नकवी के हाथों इसे स्वीकार करने से मना कर दिया।
सैकिया ने गुस्से में कहा, “ट्रॉफी न लेने का मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति ट्रॉफी और मेडल्स को अपने होटल ले जाए। यह बेहद बचकाना हरकत है। हम नवंबर में दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे और कड़ा विरोध दर्ज करेंगे।”
सूर्यकुमार यादव का बयान: “असली ट्रॉफी मेरे खिलाड़ी हैं”
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस विवाद पर शांत लेकिन दमदार जवाब दिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “मैंने पहले कभी नहीं देखा कि जीतने वाली टीम को ट्रॉफी न दी जाए। लेकिन मेरे लिए असली ट्रॉफी मेरे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हैं।” सूर्यकुमार ने बाद में एक्स पर लिखा, “मैच खत्म होने के बाद सिर्फ चैंपियंस को याद रखा जाता है, ट्रॉफी की तस्वीर को नहीं।”
ट्रॉफी न लेने के फैसले पर सूर्यकुमार ने साफ किया, “यह फैसला हमने मैदान पर खुद लिया। किसी ने हमें ऐसा करने के लिए नहीं कहा।” बता दें कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तीनों मुकाबले जीते, जिसमें फाइनल में शानदार जीत भी शामिल है।
पृष्ठभूमि में तनाव, मैदान पर दबदबा
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट हमेशा से ही भावनाओं का ज्वार लाता है। इस बार एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पछाड़ा, लेकिन ट्रॉफी विवाद ने इस जीत को एक नया रंग दे दिया। अब सबकी नजरें आईसीसी की उस बैठक पर टिकी हैं, जहां बीसीसीआई इस मसले को पूरी ताकत से उठाने की तैयारी में है। क्या यह विवाद क्रिकेट की दुनिया में नया तूफान लाएगा? यह तो वक्त ही बताएगा।