• Tue. Oct 14th, 2025

Rohit Sharma को कप्तानी से हटाने पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा, गिल पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरा मामला

शुभमन गिल बनेंगे ODI के नए कप्तान,शुभमन गिल बनेंगे ODI के नए कप्तान,
बीसीसीआई ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। रोहित शर्मा और विराट कोहली स्क्वाड में तो शामिल हैं, लेकिन रोहित की कप्तानी का ताज अब शुभमन गिल के सिर सज गया है। इस साल टेस्ट कप्तानी संभाल चुके गिल को अब वनडे की कमान सौंपने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तीखा सवाल उठाया है। कैफ का कहना है, “रोहित शर्मा ने 16 साल तक देश के लिए खून-पसीना बहाया, और हम उन्हें एक साल का हक भी नहीं दे पाए।”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कैफ ने दिल खोलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 16 आईसीसी टूर्नामेंट्स में से 15 में भारत को जीत दिलाई। सिर्फ एक हार, 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दुबई में प्लेयर ऑफ द मैच रहे, ट्रॉफी जिताई। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाया।”

कैफ ने रोहित के बड़प्पन की तारीफ करते हुए कहा, “2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित ने खुद रिटायरमेंट ले लिया, ताकि नए खिलाड़ियों को मौका मिले। लेकिन क्या मिला? सुर्खियां थम गईं, कोई और कप्तान बन गया। भारत में जब तक आपका दौर है, उसे खींचो, मगर रोहित ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने खिलाड़ियों को तराशा, संभाला, सिखाया, फिर भी हम उन्हें एक साल का मौका नहीं दे पाए।”

कैफ ने बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, “2027 वर्ल्ड कप से पहले ही रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया। जिस कप्तान ने 8 महीनों में दो ट्रॉफी दिलाईं, उसे एक साल का हक नहीं मिला। शुभमन गिल युवा हैं, काबिल हैं, भविष्य में शानदार कप्तान बन सकते हैं। लेकिन हर चीज में इतनी जल्दबाजी क्यों? गिल का वक्त आएगा, मगर अभी तो रोहित का वक्त था।”

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *