• Wed. Nov 19th, 2025

नोएडा: विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ़रेंस का आयोजन


नोएडा। विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन नोएडा सेक्टर-70 व भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ़रेंस संपन्न हुई। इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज को सेरेब्रल पाल्सी जैसी विशेष दिव्यांगता के प्रति जागरूक करना और इससे प्रभावित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को मार्गदर्शन प्रदान करना है।कार्यक्रम में भारत सरकार में राज्य मंत्री बी एल वर्मा (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय) ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल (हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद) ने विशिष्ट अथिति के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में देशभर से ख्यातिप्राप्त रिहैबिलिटेशन विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट, स्पीच थेरपिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, आयुर्वेद विशेषज्ञ, पैडियाट्रिशियन तथा विशेष शिक्षा विशेषज्ञ ने भाग लिया लिया।

इन सभी विशेषज्ञ ने विभिन्न प्रेजेंटेशन और तकनीकी सत्रों के माध्यम से सेरेब्रल पाल्सी से जुड़ी आधुनिक उपचार पद्धतियों, पुनर्वास तकनीकों और नए शोधों की जानकारी साझा की साथ ही बेहतर कार्य कर रहे डाक्टर त्रिभुवन सिंह, डाक्टर प्रवीण कुमार डाक्टर धीरज सिंह,डाक्टर नरेंद्र पांडेय डाक्टर अभिषेक पांडेय डाक्टर विजय प्रकाश,डाक्टर राहुल शुक्ला समेत कई डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ फिज़ियोथेरेपिस्ट एवं होली फ़ैमिली अस्पताल में 40 से अधिक वर्षों तक सेवाएँ देने वाली डॉ. सुनीता सूद मोजूद रही।

फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन के निदेशक डॉ महिपाल सिंह ने बताया कि सम्मेलन में सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों, उनके अभिभावकों और रिहैब प्रोफेशनल्स के लिए विशेष इंटरएक्टिव सत्र रखे गए हैं, ताकि उन्हें व्यवहारिक समाधान और प्रेरणा मिल सके। कार्यक्रम में एक्सपर्ट्स द्वारा विषय पर व्याख्यान के साथ साथ भागीरथ स्पेशल स्कूल और फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। बिलासपुर छत्तीसगढ़ में संपन्न हुए नेशनल वोची टूर्नामेंट में गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर आये भागीरथ स्पेशल स्कूल के बच्चों प्राची, खुशी, आंचल और इंस्ट्रक्टर अंकित एवं कोच सुमन राजपूत को मंत्री बीएल वर्मा द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एक मां-एक सम्मान” के तहत दिव्यांग बच्चों की सशक्त मांओ को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए यह प्रोफेशनल को दिव्यांगता के प्रति उनकी विशेष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने नहीं अर्थपूर्ण आयोजन के लिए भागीरथ सेवा संस्थान और फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन की टीम की ख़ूब प्रशंसा की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दिव्यांग जन के लिए अपने-अपने मंत्रालय के अधीन जो भी सहयोग हो सकेगा करेंगे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *