• Tue. Oct 14th, 2025

Banda News: बांदा में पिंक बूथ पुलिस चौकी का उद्घाटन, मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा को बढ़ावा

बांदा में पिंक बूथ पुलिस चौकी का उद्घाटनबांदा में पिंक बूथ पुलिस चौकी का उद्घाटन
Banda News: मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए संकट मोचन मंदिर के पास नवनिर्मित पिंक बूथ पुलिस चौकी का उद्घाटन मंगलवार को मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम बांदा अजीत कुमार और पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस. ने फीता काटकर किया। इस पहल का श्रेय जिलाधिकारी बांदा जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के प्रयासों को जाता है।

यह पिंक बूथ पुलिस चौकी महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित, भरोसेमंद और सहज माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है, जहां वे बिना किसी भय या संकोच के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। चौकी में 24 घंटे महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। मंदिरों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों के निकट ऐसी चौकियों की स्थापना से महिलाओं की पुलिस तक पहुंच आसान होगी। यह बूथ मिशन शक्ति जैसे अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्थायी मंच के रूप में कार्य करेंगे और महिलाओं व बालिकाओं के प्रति सम्मान व सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देंगे।

उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर/सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक सहित पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *