भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने के प्रयास मामले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर अजीत भारती से मंगलवार को नोएडा पुलिस ने पूछताछ की। मंगलवार को अजीत भारती को हिरासत में लेकर कोतवाली सेक्टर-58 व एसीपी कार्यालय में करीब एक घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर एक केस की सुनवाई के दौरान वकील ने जूता फेंकने का प्रयास किया था। इस मामले में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। इसमें नोएडा के सेक्टर-55 में रहने वाले यूट्यूबर अजीत भारती ने मुख्य न्यायाधीश प्रकरण में सोशल साइट एक्स पर टिप्पणी की थी