दिवाली पर शुक्रवार को निरीक्षक ज्योति सती ने निरीक्षण में पांच दुकानों पर मिठाई पर 100 से 150 ग्राम की घटतौली पकड़ी। उन्होंने वसंत रोड मुरैना गजक भंडार व गोपाल स्वीट्स, लाल क्वार्टर में ज्ञान हलवाई, अन्नपूर्णा स्वीट्स सहित पटेल नगर में बालाजी मिष्ठान भंडार पर छापेमारी कर उन्हें नोटिस जारी किया। इसके साथ वरिष्ठ निरीक्षक हषवर्धन सिंह ने विजयनगर स्थित कृष्णा स्वीट्स कार्नर पर मिठाई पर 120 ग्राम कम मिठाई पाकर नोटिस जारी किया। ऐसे मामलों में 5 से 10 हजार रुपये तक का प्रावधान है।
ग़ाज़ियाबाद: डिब्बे के साथ मिठाई तौली तो लगेगा जुर्माना

दिवाली पर शुक्रवार को निरीक्षक ज्योति सती ने निरीक्षण में पांच दुकानों पर मिठाई पर 100 से 150 ग्राम की घटतौली पकड़ी। उन्होंने वसंत रोड मुरैना गजक भंडार व गोपाल स्वीट्स, लाल क्वार्टर में ज्ञान हलवाई, अन्नपूर्णा स्वीट्स सहित पटेल नगर में बालाजी मिष्ठान भंडार पर छापेमारी कर उन्हें नोटिस जारी किया। इसके साथ वरिष्ठ निरीक्षक हषवर्धन सिंह ने विजयनगर स्थित कृष्णा स्वीट्स कार्नर पर मिठाई पर 120 ग्राम कम मिठाई पाकर नोटिस जारी किया। ऐसे मामलों में 5 से 10 हजार रुपये तक का प्रावधान है।