• Wed. Nov 12th, 2025

नोएडा: ट्रैफिक पुलिस ने बैंक्वेट हॉल संचालकों को भेजा नोटिस

देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी-विवाह के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। बैंक्वेट हॉल में होने वाले इन कार्यक्रम में पहुंचने वालों के वाहनों की पार्किंग सड़क पर होने से जाम लगता है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 55 बैंक्वेट हॉल को आज नोटिस जारी किया है। नोटिस में संचालकों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा कराने के लिए कहा गया है, साथ ही सड़क पर पार्किंग मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

 पुलिस उपायुक्त यातायात प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि नियम का उल्लंघन मिलने पर प्राधिकरण और प्रशासन के जरिये करवाई कराई जाएगी। बैंक्वेट हाल संचालकों की मनमानी पर एफआईआर भी कराई जाएगी। अहम है कि नोएडा के कई प्रमुख सड़कों पर बैंक्वेट हॉल बने हैं। यहां संचालक वाहनों की पार्किंग सड़क पर करा देते हैं। जिससे रास्ते पर जाम लगता है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इन समस्याओं को देखते हुए सुधार के लिए बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। निगरानी के लिए टीम भी बनाई गई है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हर संभव कोशिश की जाएगी कि कहीं पर भी वाहनों के आवागमन में अवरोध पैदा ना हो। 

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *