थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले दो सगे भाई अपने घर में बने हुए सेफ्टी टैंक में गिर गए। सेफ्टी टैंक के ऊपर रखा पत्थर का पटिया टूटने से बड़ा भाई टैंक के नीचे गिरा। छोटा उसे बचाने के लिए टैंक के अंदर गया, वह भी मूर्छित हो गया।
उनके पड़ोसी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो वह सेफ्टी टैंक मे बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गये तथा बेहोश हो गए। कटर की सहायता से सेफ्टी टैंक के फर्श को काटकर दोनों भाइयों को बाहर निकला गया। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। पड़ोसी उपचाराधिन है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 3 नवंबर दोपहर को थाना सेक्टर 63 पुलिस को सूचना मिली कि चोटपुर कॉलोनी में दो व्यक्ति अपने घर के सेफ्टी टैंक में गिर गए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने पर पता चला कि चंद्रभान पुत्र जैनी उम्र करीब 40 वर्ष तथा राजू पुत्र जैनी उम्र करीब 40 वर्ष मूल निवासी जनपद बुलंदशहर, वर्तमान निवासी चोटपुर कॉलोनी गौतम बुद्ध नगर, चोटपुर कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रहते थे। दोनों कारपेंटर का कार्य करते थे।
दोनों आज अपने घर में मौजूद थे, तभी सेफ्टी टैंक की पटिया टूट गई। इस घटना में चंद्रभान टैंक में गिर गया। उसका छोटा भाई राजू उसे बचाने के लिए टैंक के अंदर गया तो उसका भी दम घुट गया। इसी बीच उसका पड़ोसी हेमंत सिंह उन्हें बचाने के लिए टैंक में घुसने लगा तो वह जहरीली गैस की चपेट में आ गया। उसे आसपास के लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर की सहायता से फर्श को काटा तथा सेफ्टी टैंक से दोनों भाइयों को बाहर निकाला। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।