नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानें 15 दिसंबर से आरंभ होंगी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से इसी माह एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की संभावना है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख भी आधिकारिक रूप से घोषित कर दी जाएगी।
मंगलवार को नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (यापल) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (नियाल) के प्रतिनिधियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रबंधन (सिक्योरिटी प्लान) और कई अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। लगातार चल रहे ट्रायल्स ने जल्द यात्री सेवाओं के शुरू होने की उम्मीद को और मजबूत किया है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों, तकनीकी उपकरणों और यात्री सुविधाओं की जांच के लिए परीक्षण जारी हैं।
यापल कंपनी ने नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) से एयरोड्रम सिक्योरिटी प्लान की मंजूरी मांगी है। यह स्वीकृति एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम है, जो लाइसेंस प्रक्रिया का हिस्सा है।
अधिकारियों के अनुसार, 15 दिसंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली घरेलू व्यावसायिक उड़ान रवाना होगी। साथ ही घरेलू कार्गो सेवा भी इसी दिन से शुरू कर दी जाएगी।
हाल ही में एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि 15 दिसंबर से किसी भी हाल में व्यावसायिक उड़ान सेवा प्रारंभ हो जानी चाहिए।

