गौतमबुद्ध नगर में सभी बोर्डों के स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाई हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है। ग्रेप-3 लागू होने के बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम ने यह व्यवस्था लागू की है। अब स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से कक्षाएं चलाएंगे। बढ़ते प्रदूषण और अभिभावकों की मांग को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।