• Thu. Jan 29th, 2026

करोड़ों की जमीन ठगी का खेल, जयपुर भागने की तैयारी में था 50 हजार का इनामी—STF ने भिवाड़ी से दबोचा

नोएडा एसटीएफ ने जेवर थाना पुलिस के सहयोग से करोड़ों रुपये की भूमि धोखाधड़ी में वांछित 50 हजार के इनामी आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर जमीन के दस्तावेजों में हेरा-फेरी कर भारी भरकम ठगी को अंजाम दे चुका था और पिछले एक साल से पुलिस की पकड़ से दूर फरार चल रहा था।

एसटीएफ यूनिट नोएडा के एएसपी राजकुमार मिश्रा के अनुसार, शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि जेवर कोतवाली में दर्ज जमीन घोटाले के मुख्य आरोपी गुरदीप सिंह के फरार होने की कोशिश की जा रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने जेवर पुलिस के साथ मिलकर राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र में छापा मारा और आरोपी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर जेवर थाने ले जाया गया।

एसटीएफ ने बताया कि गुरदीप सिंह राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है। करीब एक वर्ष पहले उसने अपने साथी के साथ मिलकर भूमि संबंधी दस्तावेजों में धोखाधड़ी करते हुए करोड़ों रुपये की ठगी की थी। इस मामले में जेवर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह फरार हो गया था।

उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। लगातार निगरानी और प्रयासों के बाद एसटीएफ की टीम को उसे पकड़ने में सफलता मिली। फिलहाल स्थानीय पुलिस आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)